एमिनेंट रिसर्च द्वारा श्री अनिल रावल को नेशनल प्राइड एजुकेशनल अवार्ड 2022
नई दिल्ली स्थित होटल रेडिसन में एमीनेंट रिसर्च द्वारा नेशनल प्राइड अवार्ड्स का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि सीने स्टार एवं पूर्व सांसद श्रीमती जय प्रदा थीं। इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा हुआ अवार्ड – नेशनल प्राइड एजुकेशनल अवार्ड 2022 से रावल एजुकेशनल सोसाइटी के प्रो-चेयरमैन श्री अनिल रावल को नवाजा गया । श्री अनिल रावल को यह अवार्ड उनके शिक्षा क्षेत्र में अहम योगदान को देखते हुए दिया गया। इस अवसर पर श्री अनिल रावल ने कहा कि रावल संस्थान भविष्य मे शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे ही अपनी और ऊंचाईयों को कायम रखने का प्रयास जारी रखेगा। इस अवॉर्ड मिलने के बाद पूरे रावल संस्थान में हर्ष का माहौल है। शिक्षा क्षेत्र एवम् समाज के विभिन्न लोगो ने इस उपलब्धि के लिए श्री अनिल रावल को बधाई दी एवम् भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।