एशलोंन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फरीदाबाद ने कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया। इस रोजगार मेले में फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली और अन्य राज्यों की 20 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में विभिन्न शहरों से आए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (स्नातक और अंतिम वर्ष के छात्र दोनों) के 967 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत युवा छात्रों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में नौकरी प्रदान करने के लिए इंटरव्यू हुए । विकास की ओर बढ़ते हुए, कंपनियों ने एशलोंन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित जॉब फेयर को सफलतापूर्वक आयोजित करने की प्रक्रिया की । इस रोजगार मेले में माननीय अध्यक्ष महोदय ने न केवल विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया बल्कि यह भी कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अच्छे रोजगार की और भी विद्यार्थियों के कौशल विकास में पूरा सहयोग देंगे और भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे उन्हें सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी क्षमता के अनुसार नौकरी का चयन करने का मौका मिले इसलिए ऐसे रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। ईआईटी में रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।