एशियन द्वितीय कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शुभारम्भ।
एशियन इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज अस्पताल द्वारा द्वितीय कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का शुभारम्भ फरीदाबाद के उपायुक्त श्री यशपाल यादव (आईएएस) द्वारा किया गया इस मौके पर एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एन के पांडेय स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ प्रभशरण आहूजा , मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रशांत पांडेय , एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर अनुपम पांडेय व् लीग मैं भाग लेने वाली सभी टीम के मैनेजर्स व् कैप्टन मौजूद थे I
एशियन कॉर्पोरेट लीग के सभी मैच ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे जिसके तहत टीमों को 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमें रहेंगी , यह मैच जेसीबी , डिसी 11 , पारस अस्पताल , NHPC , एशियन अस्पताल , एडिटर 11 , सर्वोदय अस्पताल , मानव रचना , पैनासोनिक , ऐस , ओमैक्स , आईएमए, हीरो मोटोकॉर्प , इम्पीरियल ऑटो , बेन & गॉस , डिलाईट होटल के बीच 16 जनवरी से खेले जाएंगे I
सभी मैच शनिवार व् रविवार को खेले जायेंगे और एक दिन में 2 मैच होंगे , इस लीग का फाइनल मैच 7 मार्च को सेक्टर 76 स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा I