एस्कॉर्टस समूह ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को कोरोना से जगं के लिए दिया 1 करोड़ रूपये और 1500 रैपिड टेस्टिंग किट।
देश पर जब भी विपदा आई एस्कॉर्टस समूह देश के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहा। आज भी जबकि भारत का अधिकतर भाग वैश्विक महामारी कोविड-9 की चपेट में है ऐसे में एस्कॉटर्स समूह ने देश के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य का पालन करते हुए आर्थिक सहयोग के साथ साथ रैपिड टेस्टिंग किट भी सौंपी। आज शेनू अग्रवाल, सीईओ एस्कॉर्ट सेल्स एंड मार्केटिंग एंड इमर्जिंग बिजनेस, मेजर तनुल सिंघल, ग्रुप हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स एस्कॉर्ट ने कोरोना से जंग के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ को 90 लाख की सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में, हरियाणा राज्य आपदा विभाग को 10 लाख का चेक और 1500 रैपिड टेस्टिंग किट नगर निगम आयुक्त यश गर्ग को सौंपी। इस मौके पर एस्कॉर्टस कर्मचारी यूनियन के प्रधान वजीर सिंह डागर व प्रदीप सिघंल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ खड़ा है। उन्होनें कहा कि पूरे विश्व में हाहाकार मचाने वाले कारोना को हिन्दुस्तान में घुटने टेकने पड़ेगें क्योकि इस देश की बागडोर ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जिसने ना रूकना सीखा है,ना थकना सीखा है सिर्फ जीतना सीखा है। श्री गुर्जर ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार हर तरीके से इस बिमारी को मात देने पर लगी है और देश और प्रदेश के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रोजाना अपडेट लिया जा रहा है।