Citymirrors.in- आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भडाना ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र में 27 जनवरी को होने वाली ‘आप’ की रैली ऐतिहासिक होगी और सभी रिकॉर्ड तोड देगी। उन्हांने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ रहा है, उससे साफ प्रतीत होता है कि प्रदेश में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की है। उक्त वक्तव्य आप नेता धर्मबीर भडाना ने एन. एच. 3 स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कहे। उन्हांने भाजपा, कांग्रेस और इनेलो को एक ही थाली के चट्टे बताते हुए कहा कि इनका काम सिर्फ जनता को लूटने का है। चुनाव आते ही ये पार्टियां अपनी रणनीति के तहत लोगों को लूटने के काम में जुट जाती हैं। जिस प्रकार भाजपा ने 4 साल लोगों की सुध नहीं ली, उसी प्रकार कांग्रेस एवं इनेलो ने भी पिछले 15 साल लोगों को जमकर लूटा है। इन्हीं की लूट का नतीजा है कि आज फरीदाबाद की स्थिति फखीराबाद की तरह बन गई है। इतना पुराना इंडस्ट्रीयल टाउन होने के बावजूद आज अन्य शहरां की अपेक्षा काफी पिछड़ गया है। धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए आमीन प्रधान, मुस्ताक सचिव, इस्लामुद्दीन, शौकत खान, असरुदीन, मुस्तफा, कमल, सलमान खान, हाफिज जुबेर, अशफाक, रशीद खान, नईमुदीन, जब्बार खान ने केजरीवाल की नीतियां एवं कार्यों में आस्था जताते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव एवं क्षेत्रवाद के केवल काम करने की नीति पर कार्य कर रहे हैं। उन्हांने भाजपा और कांग्रेस पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनां ही पार्टियां तृष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। इस मौके पर दिल्ली तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी की आगामी 27 जनवरी को बड़खल विधानसभा क्षेत्र में विशाल रैली होने जा रही हैं, जिसमें दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद शिरकत करेंगे। उन्हांने बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली में स्कूल एवं अस्पतालां की हालत में सुधार किया है, उसी तर्ज पर अब हरियाणा में कार्य किया जाएगा। उन्हांने प्रदेश के स्कूलां एवं अस्पतालों के हालातां पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि विकास का दावा ठोकने वाली कांग्रेस, इनेलो एवं भाजपा से मैं यह पूछता चाहता हूं कि क्या वो प्रदेश की जनता को बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य भी मुहैया नहीं करा सकते और अगर उनके बस की बात नहीं, तो आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंप दें स्कूल एवं अस्पतालों की काया पलट देंगे। ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली खट्टर सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है, तभी प्राईवेट स्कूलां एवं अस्पतालां की लॉबी इतनी हावी है, वो जैसे दिल चाहे जनता को लूटें, सरकार कुछ नहीं कर सकती। इस अवसर पर उनके साथ श्रीचंद वोहरा, विक्की खारी, मनीष बसोया, संगठन मंत्री संजीव ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजूदीन, एडवोकेट डी एस चावला, कुलदीप चावला, सागर दुआ, जमील खान, सोहनराज, विजय महिपाल भडाना, मंजीत सैनी, माधव झा, निरंकार सिंह, मंजू चौधरी बडखल विधानसभा महिला अध्यक्ष, जोगेन्द्र चंदीला, तिवारी जी, अजय गौतम, रवि कुमार, राजेश कुमार, कादिर मलिक, अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।