ऑनलाइन वीडियो के द्वारा भारतीय तीज फेस्टिवल मनाकर रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कार ने संस्कृति को रखा कायम ।
Citymirrors-news-त्योहारों के उल्लासभरे मौसम का आगाज़ करने वाले *”हरियाली तीज”* के पावन त्योहार को कोरोना संकट के बाद भी रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद संस्कार द्वारा बड़े ही मनोरंजक ढंग से मनाया गया। ऑनलाइन वीडियो के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की सभी महिलाओं व बच्चों द्वारा अपने अपने डांस की वीडियो बनाकर भेजी गयीं उन्हें दिखाया गया जिसका सभी ने भरपूर आनद लिया। तीज कार्यक्रम से पूर्व क्लब की रेगुलर मीटिंग भी आयोजित की गयी जिसमे प्रधान मुकेश गोयल द्वारा 1 जुलाई को प्रारंभ हुए रोटरी वर्ष में अब तक किये गए सेवा कार्यो की जानकारी सभी सदस्यों को दी जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की। ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट 3011 की प्रथम महिला श्रीमती रीटा मेहरा आने वाले रोटरी वर्ष की प्रथम महिला श्रीमती श्रुति मित्तल एवं गवर्नर नॉमिनी श्री अशोक कंटूर की धर्मपत्नी अलका कंटूर तथा ज़ोन से श्रीमती संगीता मेंदीरत्ता एवं धीरेंद्र श्रीवास्तब व अंजू श्रीवास्तब ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन क्लब की पूर्व प्रथम महिला कविता सिंघल, डॉ0सुषमा गुप्ता एवं हेमा गुप्ता द्वारा बेहद मनोरंजक तरीके से किया गया। अंत मे सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सचिव सुनील गुप्ता , कोषाध्यक्ष लव विज सह सचिव चंदर नारंग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।