ओज़ोन पार्क आर॰डबल्यू॰ए॰ में एक वर्ष से लम्बित चुनाव सम्पन्न
रविवार को हुए आर॰ डबल्यू॰ ए॰ के चुनावों में ओज़ोन पार्क सॉसायटी में यूथ ब्रिगेड की टीम सारे पदों पर अपने उम्मीदवारों की जीत दर्ज कराने मे कामयाब हुई । सॉसायटी में ये चुनाव एक वर्ष से लम्बित थे इसीलिए मत दाताओं व उमीदवारो में बहुत उत्साह देखने को मिला।चुनाव अधिकारियों सेवा निव्रत एयर कोमोड़ोर हर्ष बंसल व राकेश माहेश्वरी ने साफ़ सुथरे व शांतिपूर्व चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए सभी उम्मीदवारों व मतदाताओं का धन्यवाद दिया । आर॰ डबल्यू॰ ए॰ के चुनाव में चुने गए नए प्रधान श्री चेतन रावत ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने व सभी को साथ लेकर चलने का विश्वास दिलाया। चुनावों में चेतन रावत प्रधान के अलावा श्री अश्वनी कुमार उपप्रधान, श्री संजय सांगवान सचिव, श्री राघवेंद्र सिंह सह सचिव, श्री गौरव बंदिल कोशाध्यक्ष व श्री राजेंद्र सिंह चौहान,दीपक ओझा,संदीप मित्तल,डी॰ एम॰ थोटे, रतिका बंसल व सुनील सदासिवम मेम्बर्ज़ चुने गए ।