ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट ने रक्तदान शिविर के साथ मनाया नेशनल डॉक्टर्स डे
फरीदाबाद, जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर फरीदाबाद के सेक्टर 79 स्थित ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में फरीदाबाद के रोटरी क्लब और रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर ओमैक्स ग्रुप ने रक्तदान शिविर का आयोजित किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी के अध्यक्ष डॉ. हेमंत अत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही। महामारी के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग दूसरों की मदद के लिए स्वेच्छा से आगे आये और रक्तदान किया।
इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर को अनेक संगठनों का भी सहयोग रहा।
शिविर में उपस्थित चिकित्सा कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर के बारे में विस्तार से बताते हुए, उपस्थित डॉक्टरों ने ओमैक्स ग्रुप के इस पहल को सराहते हुए रक्तदान करने वालों को अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ धन्यवाद किया।