ओल्ड बाज़ार में एक अंडर गरमेंट्स शॉप में लगी भयंकर आग।
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार के एक दुकान में आज रात अचानक भयंकर आग लग गई, आग लगने की खबर पूरे बाजार में फ़ैल गई,फिर क्या था दुकानदारों और चलते फिरते लोगों में भगदड़ मच गईं। इसके बाद एक -एक -करके फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया। इस आग में लाखों के नुकसान होने की खबर हैं।ओल्ड फरीदाबाद मुख्य बाजार में आज रात तक़रीबन साढ़े आठ बजे हीरा मेडिकल के नजदीक हनी होजरी कपडे की दुकान हैं जिसमें अचानक भयंकर आग लग गई यह दुकान दो मंजिला हैं, के निचली दुकान में लगी आग की लपटे सड़क पर निकलने लगी, जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई, साथ के कई बड़े -बड़े दुकानों में भी ग्राहक खरीदारी कर रहे थे, वह लोग भी दुकानों से निकल कर भागने लगे। लोगों आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी, जब तक लगी आग और दुकानों को अपनी चपेट ले पाती, उससे पहले एक एक करके 4 -5 फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया और जल्द ही आग पर काबू कर लिया।