कंफरडेशन आफ आरडब्ल्यूए फरीदाबाद ने पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर सेक्टरों में सुरक्षा की मांग की।
कंफरडेशन आफ आरडबलयूए फरिदाबाद के पदअधिकारीयो ने पुलिस कमिश्नर फरिदाबाद से मुलाक़ात की । सैकटरो मे चोरी, लूट की वारदाते और पुलिस की गस्त बढ़ाने के बारे मे लिखित व मौखिक रूप मे शिकायत देते हुए एन के गर्ग चेयरमैन , गजराज नागर वाइस चेयरमैन , ए एस गुलाटी, महासचिव , सैकटर 29 से सुबोध नागपाल ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी, सीआर डब्लयू ए । रणवीर चौधरी व सतवीर शर्मा आरडबलयूए सैकटर 9 , आर के गुप्ता आरडबलयूए सैकटर 31 , एस के दालाल, आर डबल्यू ए, सेक्टर 16 , शिव सिंह मलिक, आर डबल्यू ए सेक्टर 8 , अर्जुन वालिया, आर डबल्यू ए, सेक्टर 37 , डाक्टर सतीश चुग, आर डबल्यू , एन आईटी,3ई , रमेश गुलिया, आर डब्लय ए, सेक्टर 21सी , मुकेश वशिष्ठ, आर डबल्यू ए, हास्पिटल ब्लाक, सेक्टर 8 , राजेश शर्मा, आर डबल्यू ए, सेक्टर 7 डी , दीपक वर्मा, आर डबल्यू ए, सेक्टर 15A आदि पद अधिकारी मौजूद रहे ।