कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ग्रेटर फ़रीदाबाद RWA ने निर्मल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में जल्द ही सिटी बस शुरु होने पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का किया धन्यवाद।
शुक्रवार को कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ग्रेटर फ़रीदाबाद RWA ने निर्मल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में और नहर पार विकास मोर्चा, फ़रीदाबाद ने हरियाणा प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाक़ात कर सिटी बस सेवा शुरु करने की घोषणा होने पर धन्यवाद किया। प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के कई मौजिज लोग भी कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद करने उनके कार्यालय पर पहुंचे। जिसमें श्री एस.एस.दुग्गल, अंसुमन कौशिक, निशांत,हरीश विष्ट व राजकुमार गुप्ता विशेष रप से उपस्थित रहे। गौरतलब है कि ग्रेटर फ़रीदाबाद RWA ने निर्मल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ग्रेटर फरीदाबाद और नहरपार क्षेत्रों की तेजी से विकसित होती हुई आवासीय कलोनियों, गांवों और संस्थानों को फरीदबाद के अन्य स्थानों के साथ कॉनेटिविटी के लिए सिटी बस सेवा से ग्रेटर फ़रीदाबाद को रेलवे स्टेशन, बाजार (एनआईटी बाजार सहित), हुडा / एचएसवीपी सेक्टर, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बदरपुर सीमा, सरकारी और निजी अस्पताल, जिला न्यायालय, सचिवालय, हुडा / एचएसवीपी कार्यालय, मंदिरों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा से रेगुलर सेवा से जोड़ने निवेदन किया था और इस सम्बंध में ज्ञापन भी दिया था। और निवेदन किया था। कि उनकी समस्या पर ध्यान दिया जाए। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने गंभीरता से विचार करते हुए । एक बस शुरु करने की घोषणा कर दी जो कि तीन चार दिनों में शुुरु हो जाएगी। । शुक्रवार को कफ़ेडरेशन ऑफ़ ग्रेटर फ़रीदाबाद RWA के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने पूरे ग्रेटर फरीदाबाद की और से मंत्री जी के कार्यालय पर जाकर उनका धन्यवाद किया। वहीं मंत्री जी ने भी प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ के सेवा कार्यों की सरहाना की ।