कमलनाथ सरकार पर फिर छाया संकट, छह मंत्री समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचे।
Citymirrors-news-(agency)होली की रंग-अबीर के बीच मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट पैदा हो गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 16 कांग्रेस विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जो 16 विधायक बेंगलुरु पहुंचे हैं उनमें 6 मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. इस गोपाल भार्गव एमपी में विधायक दल के नेता हैं. बीजेपी ने इस विधायक दल की बैठक में अपने सभी 107 विधायकों को मौजूद रहने को कहा है. इस मीटिंग में मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे भी मंगलवार को भोपाल जा रहे हैं.
जेपी नड्डा और शिवराज के बीच मंथन
मध्य प्रदेश के सियासी हलचल पर बीजेपी ने भी अपनी रणनीति शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच राज्य के ताजा घटनाक्रम पर बातचीत हुई है. दोनों के बीच ये मुलाकात दिल्ली मुख्यालय में हुई है.
6 मंत्री समेत 16 कांग्रेस विधायक पहुंचे बेंगलुरु
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट थी कि सिंधिया 16 विधायकों के साथ लापता हैं. बाद में रिपोर्ट आई कि ये विधायक एक चार्टर प्लेन से बेंगलुरु पहुंचे थे. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने निवास पहुंच गए हैं. इस बीच खबर है कि एमपी बीजेपी के भी 6 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं.