करतार भड़ाना मध्यप्रदेश के मुरैना से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मंत्री और अवतार भड़ाना के बड़े भाई करतार भड़ाना मध्यप्रदेश के मुरैना से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। करतार भड़ाना 22 अप्रैल को मुरैना में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। करतार पहले फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। करतार के पुत्र मनमोहन भड़ाना ने 3 मार्च को फरीदाबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला की बड़ी रैली भी आयोजित की थी। करतार भड़ाना हरियाणा के पानीपत जिला में समालखा से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और आेमप्रकाश चौटाला सरकार में दो बार सहकारिता मंत्री रहे।
-कांग्रेस में ही रहेंगे अवतार भड़ाना
कांग्रेस टिकट पर चार बार के पूर्व सांसद अवतार भड़ाना अभी कांग्रेस में ही रहेंगे। अवतार भड़ाना का कहना है कि वे फरीदाबाद को लुटेरों से बचाने के लिए कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे। नई दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में अवतार भड़ाना ने बताया कि वे भाजपा संगठन का राष्ट्रीय पद और उत्तर प्रदेश में विधायक पद केवल फरीदाबाद को बचाने के लिए छोड़कर कांग्रेस में अपने घर लौटे थे।