कल्ब के सदस्यो को पोधे रोपण कार्यक्रम के लिये बधाई । सुमित गौड़
Citymirrors-news-दिनांक 12 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ के क्लब प्रधान सन्दीप वसिष्ठ। ने अपने पिताजी श्री कुलदीप वसिष्ठ जी का 75 वा जन्मदिन पार्क में फलदार पौधे लगा कर एवं 75 पोधे कल्ब के सदस्यों को विस्तृत कर मनाय।इस मौके पर रोटेरियन एवं कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने विशेष रुप से मुबारक बाद दी और कल्ब के सदस्यो को और पोधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया । इस मौके पर क्लब के सदस्य एजी धीरज भुटानी , क्लब सचिव राहुल ग्रोवर, अखिल कालिया ,मारियो , पुनीत भटिया, महादेव गौडा, सौरभ मित्तल, दीपक कालरा, आशिष मालिक, एवं मोनिका भटिया,मेघा ग्रोवर, निधि मिततल उपस्थित थे।