कांग्रेसी नेता विजय प्रताप और पार्षद राकेश भड़ाना ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख 51 हजार रुपये देकर की आर्थिक मदद।
Citymirrors-news-बड़खल विधानसभा से कांग्रेसी नेता विजय प्रताप और पार्षद राकेश भड़ाना ने संयुक्त रूप से हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1 लाख 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की है। इस संकट की घड़ी में अपना सहयोग देते हुए कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि इस समय हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की चपेट में आया हुआ है। और लॉक डाउन के तहत लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया गया है। लेकिन जो लोग रोजाना काम करके रोजी रोटी कमाते थे। वो इस समय काफी बुरे हालात में जी रहे है। जिसकों देखते हुए हरियाणा सरकार ने रिलीफ फंड बना कर सहयोग के लिए अपील की गई है । विजय प्रताप ने जनता से अपील की है कि जो लोग आर्थिक रुप से संपन है वो भी इस रिलीफ फंड के लिए आगे आए । और हरियाणा के ऊपर आए इस संकट से उबारने में मदद करे। आप की यह मदद गरीब जनता को, किसानों को और जो हमारे बुजुर्ग है उन तक जाएंगी। कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने प्रशासन से भी यह अपील की है। की शहर में जो खाने पीने की दुकाने खुली हुई है। चाहे वो राशन की दुकान हो या फिर दूध की डेयरी हो कई जगहों से शिकायत आ रही है। की दुकानदार रेट बढ़ाकर ऊंचे दामों पर सामान बेच रहे है। प्रशासन को एक टीम बनाकर दुकानों पर छापा मारना चाहिए और जनता से भी बात करे कि उन्हें क्या दिक्कते आ रही है। विजय प्रताप ने कहा है कि जो दिल्ली आस-पास राज्यों से फरीदाबाद होते हुए हाइवें से गुजर रहे है। और दूर दराज अपने घरों को पैदल चल कर जा रहे है। उनके साथ महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे है। ये कई दिनों से भूख प्यासे है उनके खाने का और वाहनों की व्यवस्था करे । जिससे कि यह गरीब लोग अपने घरों को पहुंच सके।