कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए। युवा नेता मनोज अग्रवाल ने दी बधाई।
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित कर दिए गए। जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों और समर्थकों का चंडीगढ़ में बधाई देने का सिलसिला शुरु हाे गया। इस मौके पर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के युवा नेता और समाजसेवी मनोज अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बधाई देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय नेता और पूर्व सीएम हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर इस पर बधाई दी । इस मौके पर मनोज अग्रवाल ने निर्वाचित दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बुके देकर और मुंह मीठा करा कर पूरे बल्लभगढ़ विधानसभा की और से बधाई दी। और इसे हरियाणा की राजनीति के लिए परिवर्तन का दिन बताया । और हरियाणा में सहारे पर चल रही बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरु होना बताया । उन्होंने कहा कि राज्यसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार की गलत नीतियों को पूरे जोर शोर से आवाज उठा सकेगें । वहीं हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ और मजबूत होंगे। इस मौके पर मनोज अग्रवाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए फरीदाबाद और बल्लभगढ़ विधानसभा राजनीति पर चर्चा की । वहीं जल्द ही हरियाणा में संगठन स्तर पर चुनाव कराकर कार्यकर्ताओं को और मजबूती से काम करने का मौका दे। तांकि हरियाणा में सहारे पर चल रही बीजेपी सरकार की गलत नीतियों को और ताकत से उठा सके और जनता को छुटकारा दिलाया जा सके। और हरियाणा को एक मजबूत सरकार देने के लिए कदम दर कदम आगे बढ़ते हुए हरियाणा को विकास की अौर बढ़ाया जा सके।