कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने किया सफाई कर्मचािरयों को सम्मानित
Citymirrors-news-कोरोना वायरस महामारी के दौरान समाज के प्रति अपने फर्ज को निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-16ए मैगपाई के समीप सफाई सैनिकों शॉल, फूल माला व मिठाई के डिब्बे देकर सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हरियाणा नगर पालिका संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बालगुहेर, कृपाल सिंह वाल्मीकि पूर्व ग्रीवेंस कमेटी मेम्बर, सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा, नन्द डकोलिया, जितेंद्र , दानसिंह, विजय चावला, रविन्द्र टाक, प्रेमपाल चाचा, गुरचरण रवाडिया, विनोद प्रधान, अमन बाबा व सभी अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सुमित गौड़ ने कहा कि इस महामारी के दौरान सफाई कर्मचारी घर-घर, गली-गली जाकर कूड़ा उठा रहे है और नालियों व नाले साफ करके शहर को स्वच्छ बनाने का अपना दायित्व निभा रहे है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सफाई कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री व बलवीर सिंह द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष यह मुख्य मांग रखी की कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सभी श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन कोरोना-19 महामारी के कारण डबल किया है उसी प्रकार से हरियाणा प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों का भी वेतन डबल किया जाये। इन कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य विभाग की तरह ही इस महामारी में अहम हिस्सा है। सुमित गौड़ ने कहा कि इस समय मेडिकल स्टाफ, सफार्ठ कर्मचारी, पुलिस, जिला प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, सभी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है, इन सभी की बदौलत आज कोरोना जैसी बीमारी से हम लड़ाई लड़ रहे है।