कॅरोना एक संक्रामक बीमारी है। इससे बचने के उपायों को अपनाकर ही इसके बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचाया जा सकता है। कृष्णपाल
फरीदाबाद 14 अप्रैल। कॅरोना एक संक्रामक बीमारी है। इससे बचने के उपायों को अपनाकर ही इसके बुरे प्रभाव से खुद को और अपने परिवार को बचाया जा सकता है। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भीम बस्ती के सरकारी अस्पताल प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखना, समय-समय पर हाथ धोते रहना, मास्क का प्रयोग करना, दो गज की दूरी बनाए रखना हम सबके लिए बेहद जरूरी है तभी हम कॅरोना के बुरे प्रभाव से सबको मिलकर बचा सकते हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के तत्वाधान में चलाए जा रहे कॅरोना वैक्सीनेशन को तीव्रता प्रदान करने के सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के पीछे सिर्फ एक ही कारण है कि आमजन कॅरोना व इससे आमजन पर पड़ने वाले बूरे प्रभावों प्रति सजग व जागरूक रहें और इसके बचाव के उपायों को अपनाते हुए अपने परिवार की हितों को ध्यान में रखते हुए इससे बचकर रहें साथ ही इसके लिये ओरो को भी प्रेरित करें
। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे करो ना वैक्सीनेशन जरूर कि दोनों दोस्त जरूर लगवाएं और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें और बेवजह इधर- उधर न घूमे ओर ऐसी परिस्थितियो को जानबूझकर पैदा ना करें जिससे कि क्रोना के फैलाव को बढ़ावा मिले।