केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने चुनावी सभा में मनमोहन गर्ग को दिया विधानसभा के लिये आशीर्वाद।
Citymirrors.in-भाजपा से पहले केवल परिवारवाद की सरकारें ही रहीं हैं। परिवारवाद के कारण क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा मिला। मगर भाजपा सरकार ने परिवार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद व जातिवाद को खत्म करते हुए प्रदेश में समान विकास कराया। हरियाणा एक-हरियाणवीं एक के नारे को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद किया।भाजपा की विचारधारा कृष्णपाल गुर्जर भाजपा प्रत्याशी ने शहरी विधानसभा में वार्ड नम्बर-32 के पार्षद और नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित चुनावी सभा में सेक्टर 14 के उपस्थित गणमान्य लोगो को संबोधित करते हुए कहे।केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार शाम को अपने चुनावी अभियान करते हुए सेक्टर-14 के सेंट्रल पार्क पहुँचे । जहाँ सभा के आयोजक पार्षद और नगर निगम में डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने पगड़ी पहनकर मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मनमोहन गर्ग , उद्योगपति केसी लखानी, नरेन्द्र अग्रवाल, एच के बत्रा,बीआर भाटिया,आरएस गांधी ने फूलों की बड़ी माला से मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मेयर सुमन बाला , चेयरमैन धनेश अदलखा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैसला, सहित कई बीजेपी के नेताओं ने मंच सांझा किया। मंत्री जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजक मनमोहन गर्ग को इस सफल कार्यक्रम के लिये बधाई दी। वहीँ कृष्णपाल गुर्जर ने डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग को आने वाले विधानसभा के लिए बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया।वही कई घंटों से बैठे उद्योगपतियों और विभिन्न आरडब्ल्यूए का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगो का जज्बा और उत्साह देखते ही बनता है। इस अवसर पर मनमोहन गर्ग ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जो आज पूरे देश के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली कुशल सरकारों ने विकास की सही परिभाषा को दर्शाते हुए लोगों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद कृष्णपाल गुर्जर जी ने पिछले पांच सालों में शहर को बहुत कुछ दिया। अब हम सब को इस बार हमारे प्रिय सांसद कृष्णपाल गुर्जर जी को 5 लाख से अधिक वोटों से लोकसभा में भेजना है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का हाथ मजबूत करना है। इस मौके पर डॉक्टर एन. के पांडे बलदेव राज भाटिया एस.पी अग्रवाल टी. एम. ललानी ,पप्पू जी सरना जे.पी मल्होत्रा, सुनील गुलाटी सतीश गर्ग ,इंद्रजीत चोपड़ा ,शम्मी कपूर एस के गोयल, अश्वनी महाजन, अजय जुनेजा ,सुच्चा सिंह संजय सिंघल सुशील जैन,आरडब्लूए प्रधान शंकर खंडेलवाल ,संजय बत्रा बीएल नथानी ,मनोहर पुनियानी पराग पुंज ,आलोक कलर लैब प्रियंका गर्ग ,हरपाल सिंह सीमा , सुभाष आहूजा ,छत्रपाल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, ललित सैनी, बीएन पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।