केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1, फरीदाबाद के छात्रों का 25 साल बाद पुनर्मिलन
FARIDABAD-JAIVEER-CHAUDHARY-केन्द्रीय विद्यालय नंबर 1 (1997 बैच) के छात्रों ने अपनी यादों को ताज़ा करने और पुराने पलों
को साझा करने के लिए 25 साल बाद एक पुनर्मिलन का आयोजन किया। दिन की शुरुआत स्कूल परिसर में छात्रों के जमावड़े से हुई, जहां उन्होंने स्कूल की सेवारत प्रिंसिपल श्रीमती मंजू यादव को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व छात्रों ने स्कूल का भ्रमण किया। उन्होंने कक्षाओं,
पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं में अपनी यादों को ताजा किया। वे खेल के मैदानों में एक साथ आए एवं कैंटीन साइट पर भी अपनी पुरानी यादों का आनंद लिया। इसके बाद छात्र तब स्कूल से जिमखाना क्लब पहुंचे, जहाँ छात्रों ने अपने शिक्षकों को आमंत्रित किया था, जिन्होंने उन्हें स्कूल में पढ़ाया था, लेकिन अब अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कार्यक्रम स्थल पर शिक्षकों का तिलक और गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया। शिक्षकों और पूर्व छात्रों ने स्कूल में बिताए हुए गए समय को उन सभी अच्छी और शरारती चीजों को याद किया जो पूर्व छात्र करते थे। पूर्व छात्रों ने शिक्षकों के साथ अपनी स्कूल प्रार्थना भी गाई। इनमें से अधिकांश पूर्व छात्र कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूल के छात्र रहे थे। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया। यह पूर्व छात्रों के लिये पुरानी यादों और उत्साह से भरा दिन था, जो उनको अपने स्कूल के दिनों की कहानियों की याद दिलाकर उत्साहित कर रहा था।