कैंसर से जंग लड़ रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का हुआ इंतकाल
मुंबई में आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का इंतकाल हो गया है. इरफान खान लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. कल उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इरफान खान की उम्र महज 54 साल थी. इरफान खान की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. हर कोई नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है.
मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है, ‘’इरफान खान के निधन से बहुत दुखी हूं. अभी उनमें बहुत कुछ बाकी था. मैं आखिरी बार उन्हें करीब डेढ़ साल पहले लंदन में हमारे एक कॉमन दोस्त के घर मिला था. तब उन्होंने कहा था कि मुझे लंदन में काफी दिन हो गए. अब जल्द ही मुंबई आउंगा और सबसे मिलूंगा. इरफान से उसके बाद मेरी मुलाकात नहीं हो पाई. वह शानदार अभिनेता थे.’’
निर्देशक और निर्माता बोनी कपूर ने कहा है, ”हमने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है. वह बहुत अंत तक लड़े. इरफान खान आपको हमेशा याद किया जाएगा. परिवार के प्रति संवेदना.”
अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है, ”एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान. इरफान खान के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता. दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले.”
अमिताभ बच्चन ने कहा है, ”मुझे अभी अभी ये दुख खबर मिली. यह एक परेशान करने वाली और दुखद खबर है. एक अविश्वसनीय प्रतिभा. एक महान सहयोगी. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता. हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया.” इरफान ने फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.
Such terrible news…saddened to hear about the demise of #IrrfanKhan, one of the finest actors of our time. May God give strength to his family in this difficult time