कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को उमेश भाटी जजपा प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में गांव करौली के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिया ज्ञापन।
रविवार को गाँव भनकपूर में हरियाणा सरकाकर के कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली जी एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में 36 बिरादरियों के साथ मिलकर मूल रूप से कौराली के रहने वाले उमेश भाटी प्रदेश प्रवक्ता जजपा उमेश ने मंत्री जी का स्वागत किया। मौके पर ग्राम की तरफ से गाँव कौराली की सरदारी सतेंदर भाटी जी , मुकेश बघेल जी , टेकचंद जी , दिनेश जी , जोगिंदर जी ने पगड़ी भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर ग्राम कौराली की सरदारी के साथ जजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने गाँव की समस्या का लेकर माँग पत्र सौंपा। जिस पर कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने विस्तार से गांव के लोगो की समस्या को सुना। मौके पर गाँव के लोगो ने सड़क, पशु अस्पताल में शेड की प्रॉब्लम, आवारा पशुओं की समस्या, सरकारी स्कूल के ग्राउंड में लाइट की समस्या, बिजली पानी की समस्याओं को उनके समक्ष रखा गया। कार्यक्रम के दौरान
हरियाणा सरकाकर के कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा कि आज सभी सरदारी ने जो स्वागत किया है जो मान सम्मान दिया है उसका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हु। मंत्री जी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव कौराली के लोगों ने जो मूलभूत समस्याओं को उनके समक्ष रखा है उसे वह जल्द से जल्द निपटा दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री के स्वागत में प्रदेश प्रवक्ता जजपा उमेश भाटी ने कहा कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली का ही असर है की पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन काफी खुश है। सरकार लोगो के समाधान के लिए हमेशा लोगों के साथ है। आज मंत्री जी को ज्ञापन दिया है। और उन्होंने वादा किया है कि समस्या का हल हो जाएगा। इससे बड़ी और क्या बात हो सकता है प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला जी के नेतृत्व में हरियाणा चहुमुंखी विकास कर रहा है। यही कारण है जजपा के सदस्यता अभियान से अब तक लाखों की संख्या में लोग जुड़ चुके है।