Citymirrors-news-सर्वे भवन्तु सुखिनः हिंदुत्व का मूल है। हिंदुत्व सभी का आदर करना, सभी के भले की कामना करना एवं सभी विचारों का सम्मान करना सिखाता है। चाहे ईद हो दिवाली, छट पूजा ,गुरुपर्व हो या फिर क्रिसमस हो हर फेस्टिवल हम सब को एक सूत्र में बांधता है। और यह सीखता है कि चाहे कोई भी धर्म हो देश सबसे पहले है भारतीय पहले है। फिर कुछ और । हमें कोई भी कार्य करते समय हमारा दृष्टिकोण मानवीय एवं राष्ट्रीय होना चाहिए। व्यक्ति, समाज, प्रशाशन,
न्यायपालिका एवं राजनीति सभी को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभानी होगी तभी हम भारत माता को पुनः
विश्व गुरु के सिंहासन पर सुशोभित कर पाएंगे। उक्तविचार आज सेक्टर 12 फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फरीदाबाद महानगर ( पूर्व ) द्वारा आयोजित “उत्तिष्ठ भारत” कार्यक्रम में सतेंद्र सिंह बांगा ( एस एस बांगा
) ने कहे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं उद्योगपति श्री
सतेंद्र सिंह बांगा ( एस एस बांगा ) ने किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आरएसएस जातिवाद से दूर रहकर समाज में सब को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य
कर रहा है। उन्होंने कहा हम सब को पर्यावरण की चिंता करते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे वायु, पानी एवं वायुमंडल शुद्ध होगा और स्वास्थय
के लिए लाभकारी होगा। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन शर्मा ने कहा कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा, देशभक्त एवं अनुशाषित संगठन है। युवा देश का भविष्य हैं इसलिए अधिक से अधिक युवाओं को आरएसएस के साथ जुड़ना चाहिए और अनुशाशन एवं देशभक्ति को जीवन में अपनाना चाहिए।
कार्यक्रम स्थल के बाहर अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा बहुत सुन्दर एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गयी थी। जिसमे आरएसएस के प्रचार विभाग, संस्कार भारती, विश्व हिन्दू परिषद्, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, सामाजिक समरसता मंच, कुटुंब प्रबोधन, श्री गोपाल गौशाला, गौसंवर्धन आदि संस्थाएं प्रमुख थीं।इस अवसर पर संघ के प्रान्त कार्यवाह डॉ देवप्रसाद भारद्वाज, प्रान्त सह
संपर्क प्रमुख श्री गंगाशंकर मिश्र, विभाग संघचालक डॉ अरविन्द सूद, महानगर संघचालक श्री जयकिशन, विभाग कार्यवाह श्री राकेश त्यागी, सह विभाग कार्यवाह श्री अरुण परिहार, विभाग पत्रकार संपर्क प्रमुख राजेंद्र गोयल,
महानगर कार्यवाह राजेश माहेश्वरी जी, बौद्धिक प्रमुख उमेश जी, शारीरिक प्रमुख रोहित जी, प्रचार प्रमुख जयपाल जी, पृथला विधानसभा से विधायक
श्री टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री कैलाश सिंघल, धनेश अदलखा मनमोहन गर्ग, सदस्य मुकेश शर्मा आदि सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित
थे।