कोरोना काल में हरियाणा के फरीदाबाद में गौंछी मोड़ पर बृहस्पतिवार की सुबह लोगों ने पानी की किल्लत को लेकर लगाया जाम।
कोरोना काल में शहर के लोगों को पेयजल की किल्लत भी परेशान कर रही है। वार्ड नंबर तीन की संजय कॉलोनी में पानी सिर से ऊपर गुजर गया, तो लोगों ने गौंछी मोड़ पर बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे ही जाम लगा दिया।कोरोना संकट ने शहर के लोगों को हलकान कर रखा है।लॉकडाउन के कारण लोगों के काम-धंधे चौपट हो गए हैं।नौकरी-धंधा खटाई में पड़ने से गरीबों को खासकर परेशानी झेलनी पड़ रही है।ऐसे में पेयजल संकट के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।सेक्टर 55, संजय कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, नंगला एन्क्लेव, जीवन नगर आदि ऐसे इलाके हैं, जहां बारहो मास पानी की किल्लत रहती है।इस इलाके की तरह संजय कॉलोनी में भी खारे पानी की आपूर्ति होती है।पेजयल की जगह सीवर का गंदा पानी मिलकर आता है।काला गंदा पानी बाल्टी में भरते ही झाग बन जाता है।निस्तार के लिए लोग खारे पानी का इस्तेमाल करते हैं।पीने के लिए कॉलोनीवासी पानी मोल खरीदते हैं।अब निस्तार का पानी भी नहीं मिल पा रहा है।