कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 13 इलाके पूरी तरह से सील। न कोई आएगा ना जाएगा
फरीदाबाद जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिले के 13 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रशासिनक भाषा में इसे कंटेनमेंंट जोन कहते हैं। प्रशासन के अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन लागू रखा जाएगा। फरीदाबाद के जिन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, उनमें सैक्टर 11, सैक्टर 37, सैक्टर 28, बडख़ल गांव, ग्रीन फील्ड कालोनी, एसी नगर नीलम बाटा रोड, फतेहपुर तगा, गांव खोरी, सैक्टर 16, सैक्टर 3, चांदपुर अरूआ, मोहना व रहनेरा शामिल हैं। प्रशासन के आदेश के अनुसार इन इलाकों में कोरोना की स्थिति विकट हो सकती है। इसलिए प्रशासन को यह बड़ा निर्णय लेना पड़ा है। प्रशासन के आदेश के अनुसार फिलहाल इन सभी इलाकों से ना तो कोई बाहर जा पाएगा और ना ही अंदर आ पाएगा। इन हालातों को देखते हुए स्पष्ट कहा जा सकता है कि आने वाले दिन फरीदाबाद व पलवल जिले के लिए घातक साबित हो सकते हैं। इससे पहले पलवल में भी कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। पलवल में तो वैसे ही मेवात जिले की नजदीकी लोगों के लिए दहशत की पर्याय बनी हुई है। पलवल जिले के हथीन व साथ लगते मेवात जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं सूचना मिल रही है कि फरीदाबाद में भी पिछले कुछ घंटों के दौरान कोरोना पॉजीटिव की संख्या 7 और बढ़ गई है। इस संख्या को मिलाकर फरीदाबाद में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 26 हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यदि इस विकट स्थिति को काबू नहीं किया गया तो फरीदाबाद जिले में स्थिति और भी संकटपूर्ण हो सकती है।