कोरोना लॉकडाउन ने घर में कैद लोगो को बनाया बारबर।
दोस्तों लॉक डाउन पार्ट 3 लग चुका है। और लॉकडाउन का समय दो हफ्तों के लिये और बड़ा दिया गया है। फरीदाबाद को तो रेड जोन घोषित किया गया है जिसके तहत यहां एक बार फिर पुलिस काफी मुस्तैद हो गई है वहीं मार्केट में रोजमर्रा के सामानों को लेकर थोड़ी बहुत ढील तो दी गई है लेकिन सैलून की दुकान नही खोलने का आदेश प्रशासन बरकरार रखा है। इसके बाद सबसे ज्यादा लोगों के सामने जो दिक्कत आ रही है सिर के बाल कटवाने और शेव बनवाने की आ रही है। अब जिनके घर में शेव बनाने का सामान है और जो रूटीन में घर में शेव बनाते आ रहे है वो तो सूरत चमका रहे है लेकिन वे भी सर के बाल का क्या करे। कइयों की तो सूरत ही बदल गई है। लॉकडाउन में लोगो को नए नए अनुभव हो रहे है। लेकिन अब लोगो ने परेशान होकर अब घर में ही सर के बाल काटने शुरू कर दिये है। इसमें उनकी मदद परिवार के लोग कर रहे है। लॉक डाउन कब खत्म होंगा कब सैलून की शॉप खुलेंगी , अब लोग इंतजार के मूड में नही है बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी में रहने वाले समाजसेवी दिनेश बंसवाल ने बताया कि उनके बेटे नितिन के बाल काफी बढ़ गए थे । और शेव भी, जिसके बाद वह ज़िद करके कल ट्रिमर खरीद कर ले आया। और अपनी मां से सिर के बाल कटवाने लगा । वही एनआईटी पांच के सी ब्लॉक में रहने वाले तुषार ने बताया कि उनको तो शेव भी नही बनाना आता । लॉक डाउन में शेव बनाने का सामान तो ले आएं लेकिन डर से कही गाल कट जाएं इसलिये एक बार के बाद दोबारा हिम्मत नही।की। वही सेक्टर -15 में रहने वाले नरेंद्र शर्मा कहते है कि उनके सिर के बाल ज्यादा बढ़ गए तो उन्होंने पीछे से चुटिया बनाकर हेयर बेंड लगा लिया।