कोरोना वायरस ख़ौफ़ के बीच ग्रीनफील्ड कॉलोनी में मंदिर के पीछे मिले कटे मुर्गें। लोगों में मचा हड़कंप।
Citymirrors-news-कोरोना वायरस देश के विभिन्न हिस्सों में धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। वहीं फरीदाबाद प्रशासन ने इसकों लेकर कुछ गाइड लाइन जारी की है। जिसे लोगों को अमल में लाने का आदेश दिया गया है। लेकिन बुधवार को शहर के ग्रीनफील्ड कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जब श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे की दीवार के साथ काफी संख्या में कोई कटे मुर्गों डालकर चला गया। लोगों ने तुरंत ही कॉलोनी के प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना को बताया । जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि इसकी छानबीन की जाएगी । की यह हरकत किसकी है। और पुलिसकर्मियों की गश्त को भी बढ़ाया जाएगा। इस हरकत पर प्रधान विरेंद्र सिंह भड़ाना सहित
कई लोगों ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को ज्ञापन भी दिया । वहीं नगर निगम को भी ज्ञापन की एक कॉपी दी गई। ज्ञापन देने के बाद प्रधान वीरेन्द्र सिंह भड़ाना ने कहा कि यह हरकत लगता है किसी चिकन बेचने वाले की है। क्यो की इस समय कोरोना वायरस फैलने के कारण मांसाहारी खाने की बिक्री काफी कम हो गई है। जिसके कारण कोई रात के समय मंदिर के पीछे इसे फेंक कर चला गया है। उन्होनें कहा कि मैं सभी लोगों से पार्थना करता हु की वह अलर्ट रहे चौकना रहे। प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करे। वही इस बीमारी से बचने के लिये सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करे , और भीड़ से बचे। और आज जैसी हरकते कोई न करे हमारी कॉलोनी में उसको लेकर सचेत रहे। इस मौके पर इंद्रा खेड़ा,पारुल बावा, सीमा डे,अनिल,मधु,चन्द्रकांता, रेखा, उषा सिंगल,नीलम अरोड़ा,सुनीता गर्ग,मनीषा, श्वेता,रमा अरोड़ा,रमेश गर्ग,जेएन खेड़ा, अशोक तेरान,विनोद सहगल,शाम कपूर,पीएन शर्मा,दीपक नंदी,जोगिंदर सिंह,अतुल सरीन,विजय चावला,ब्रह्मजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।