क्रिकेट के बादशाह रहे कपिल देव का जन्मदिवस फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया ,प्रेरणा दिवस के रूप मे हर वर्ष धूमधाम से मनाती है। रविंद्र डुडेजा
आज विश्व विजेता का जन्मदिवस है। जब वो रक्तदान कर सकते थे वो फ़रीदाबाद आकर थेलासिमिया ग्रस्त के लिए रक्तदान करते थे। उसी कारण फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया यह दिवस, प्रेरणा दिवस के रूप मे हर वर्ष धूमधाम से मनाती है। सिर्फ़ इंडिया में ही नही विदेशों में भी यह दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज करोना के कारण ये सम्भव नही हो पाया परंतु रोटरी ब्लड ट्रांसफूसन सेन्टर में बच्चों को रक्त चढ़ाते हुए ड्रॉइंग प्रतियोगिता करवा ली रोटरी ब्लड ट्रांसफूसन सेन्टर फरीदाबाद जो की रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद मिडटाउन व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया का सांझा उपक्रम है। इस सेंटर पर प्रतिदिन दस यूनिट रक्त थैलासीमिया बच्चो को रक्त चढ़ाया जाता है। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान श्री हरीश रतरा ने बताया की बच्चो द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता पूरा महीना चलती रहेगी ताकि सभी बच्चो का नंबर आ सके। बाद में सभी बच्चो को उपहार दिए जायेगे जिसके लिए सतीश गोसाईं जी, डॉ प्रहलाद जी, विनीता जी व् दीपक प्रशाद जी का सहयोग रहेगा। संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा ने बताया की यह वर्ष २००३ की बात है जब फरीदाबाद ही नहीं पुरे देश में रक्त की कमी होती थी एक यूनिट रक्त के लिए भी कई कई बार दिल्ली जाना पड़ता था जब कपिल जी को जब इस समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया की वो लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने न केवल खुद फरीदाबाद आकर रक्तदान किया अपितु लोगो को भी संस्था के साथ जोड़ा, यही कारण है की आज फरीदाबाद में सब से ज्यादा रक्तदान शिवर लगते है व् हरियाणा में सब से ज्यादा रक्तदान फरीदाबाद में ही होता है। आज की तारीख में किसी भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चे को रक्त की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। संस्था के प्रधान हरीश रतरा, महा सचिव रविंद्र डुडेजा व् जे. के. भाटिया ने फैक्स द्वारा भेज कर कपिल देव जी को उनकी लम्बी आयु, स्वस्थ जीवन के लिए शुभ कामनाये भेजी।