खजीनी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में रोजगार मेले का आयोजन।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत सरकार की एक सफल योजना है। संजय चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS- एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की लगभग 300 छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस मेले का आयोजन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यक्रम के तहत किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि वार्ड-14 के पार्षद सरदार जसवंत सिंह , संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी व सीईओ पंचम भाटिया उपस्थित थे। इस रोजगार मेले में

हर्बलवुड्स,ऑरीफलेम कोस्मेटिक,मनचाहा एटार्य, एसबीआई क्रेडिट कार्ड,स्वैगी एप्प,टेक मेहिन्द्रंका, एक्सिस बैंक,एचबीएसई बैंक और शहनाज हुसैन फैजाईजी जैसी जानी मानी कंपनियों ने भाग लेकर छात्राओं का साक्षात्कार लिया और मौके पर ही सफल प्रत्याशियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए। इस मौके पर पार्षद जसंवत सिंह ने कहा कि सफल छात्राओं को बधाई देते है जिन्हें आज ऑफर लैटर दिया गया है और साथ ही साथ वे खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की भी तारीफ करते है जिनके उचित मार्गदर्शन से छात्राएं आज इस मुकाम पर पहुंची है। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यक्रम के तहत इसका आयोजन किया गया था। उन्होनें कहा कि पहले भारत सरकार की तरफ से उनके टीचर्स को एक हफ्ते की ट्रेनिग करवाई गई। उसके बाद टीचर्स ने बच्चों को दो महीने की ट्रेनिंग दी फिर उनकी परीक्षा ली गई। संजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सबसे खास बात यह है कि इन छात्राओं की फीस को भारत सरकार द्वारा वहन किया गया। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना की खुले मन से प्रंशसा करते हुए कहा कि इससे छात्राओं में आत्मविश्वास आएगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा इसके अलावा छात्राएं भविष्य में कड़ी से कड़ी प्रतिस्र्पधा को भी आसानी से वे पार कर सकेगीं। सही मायने में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की और ये सही कदम है। इस मौके पर पंचम भाटिया ने कहा कि छात्राओं की मेहनत और लगन का नतीजा है जो उन्होने इस सफलता की सीढी को पार किया है। उन्होनें कहा कि खजानी संस्थान की हमेशा सोच रही है कि इस संस्थान में दाखिला लेने वाली छात्राओं को नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सके जिससे की छात्राएं देश हो या विदेश हर जगह अपने माता पिता के साथ साथ इस संस्थान का नाम भी रोशन कर सकें। कार्यक्रम के अंत में खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की कॉडिनेट जसमीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया।