खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए अहम। विजय प्रताप
Citymirrors-news-खेल भावना एक दृष्टिकोण है, जो ईमानदारीपूर्वक खेलने, टीम के साथियों और विरोधियों के प्रति शिष्टाचार बरतने, नैतिक व्यवहार और सत्यनिष्ठा दिखाने तथा जीत या हार में बड़प्पन के प्रदर्शन की प्रेरणा देता है। उक्त विचार कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने गांव बडख़ल में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर रखते हुए कहा कि आज के युग में खेलों का महत्व इतना बढ़ गया है कि खेलों के दम पर कई प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने उंचे-उंचे मुकाम हासिल किए हैं। जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों को मान-सम्मान और शोहरत मिल रही है, इसलिए हमें जीत हार की परवाह न करते खेल भावना और आपसी भाईचारे को बढावा देना चाहिए। हमें इस बात का अहम नहीं करना चाहिए कि तुम हारे या जीते, अहम इस बात का होना चाहिए कि तुमने खेल कैसा खेला। तभी सही मायने में तुम एक बेहतरीन खिलाडी बन पाओगे। इस अवसर पर विजय प्रताप ने टूर्नामेंट में अलग-अलग स्थानों से आई टीमों के खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई की और खेल में खेल की भावना को बनाए रखने का संदेश दिया। उन्हांने फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर जो नगर निगम के अंतर्गत आते हैं कि विकट स्थिति पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि न तो लोगों को सुविधाएं ही मिल पा रही हैं और न ही बच्चों के खेल के लिए मैदान बचे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने की बात तो करती है, मगर जब गांवां में खेल के मैदान ही नहीं है, तो किस प्रकार से बच्चे खेलेंगे और किस प्रकार से प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढने का अवसर मिलेगा। उन्हांने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बड़खल में बच्चों के लिए खेल का मैदान बनवाया जाएगा। बडख़ल सेवा समिति के आयोजन में खेले जा रहे टूर्नामेंट में अनखीर, भांखरी, एसजीएम नगर एवं बडख़ल की कई टीमां ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 21,000, द्वितीय टीम को 11,000 की इनामी राशि विजय प्रताप द्वारा दी गई। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज 1100 रुपए रखा गया है। इस अवसर पर मोइन खान, अनिल शर्मा, तोफिक खान, रहीश खान, सोहेल सैफी, सलमान सैफी, सरफराज, गब्बर, सुशील सरपंच, सुशील शर्मा, राहुल सरदाना, निजामुद्दीन, भूपेन्द्र नागर, खालिद आदि मौजूद थे।