खेड़ी कला की टीम ने डिस्ट्रिक्ट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप की विजेता कप पर किया कब्ज़ा।
-जगवीर सिंह तेवतिया और विजयपाल तेवतिया ने किया सम्मानित ।।
-मैच में 14 कबड्डी की टीमों ने लिया था भाग ।।
फरीदाबाद- खेड़ी कला गांव में डिस्ट्रिक्ट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि जगवीर सिंह तेवतिया मौजूद रहे। वही मुख्य अतिथि के रूप में विजयपाल तेवतिया मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद शहर की 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 70 किलोग्राम वर्ग के पहलवानों ने भाग लेते हुए मुकाबला किया। सभी मैच काफी दिलचस्प रहे, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेड़ी कला और वाईएमसीए स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 17 फरीदाबाद के बीच हुआ। जिसमे खेड़ी कला ने 15 के मुकाबले 18 अंकों से जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे खेल प्रेमी जगवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही जरूरी है आज खेलों का महत्व इतना बढ़ गया है की खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर ना केवल फ्यूचर बनाया जा सकता है बल्कि अपने समाज शहर और देश का नाम भी रोशन किया जा सकता है आयोजकों को मैं हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इस तरह के खेलों का आयोजन कर उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया है ।