खोरी में हमारे शरीर से होकर गुजरेगा बुलडोजर : धरमवीर भड़ाना
फरीदाबाद, 15 जून आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष धरमवीर भड़ाना ने खोरी मामले को लेकर प्रशासन को चेताया कि खोरी पर बुलडोजर चलने से पहले उनके
शरीर पर चढक़र गुजरेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी हर तरह से प्रवासी मजदूरों के समर्थन में है और उनके साथ
खड़ी है। भड़ाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और भाजपा सरकार ना जाने गरीब मजदूरों के पीछे ही क्यों पड़ी है। अरावली पर्वत श्रृंखला में बने पूर्व
मंत्रियों एव वर्तमान मंत्रियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के फार्म हाउसों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती। भड़ाना ने कहा कि खोरी में बसे
गरीब मजदूर परिवारों के 10 हजार से अधिक घरों पर कार्यवाही करने से पहले उन लोगों पर कार्यवाही की जाए जिन्होंने इन गरीब मजदूरों को प्लॉट एवं
मकान बेचे। धरमवीर भड़ाना ने कहा की खोरी के लोगों पर कार्यवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता के नेतृत्व में तोडफ़ोड़
की कार्यवाही का विरोध करेंगे। इस मौके पर बडखल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू ने कहा कि हरियाणा सरकार को खोरी के गरीब मजदूरों को उजाडऩे
से पहले उनके विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए। एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है, दूसरी तरफ हजारों लोगों को उजाड़ा जा रहा है। ऐसे में इन
लोगों के सामने बड़ी समस्या ये है कि ये लोग कहां जायेंगे। इस मौके पर उनके साथ गांव खोरी के प्रधान रिजवान अली एवं सपना गुप्ता मौजूद रहे।