Citymirrors.in-गढ़वाल सभा रजि की समस्त कार्यकारिणी आगामी 2० जनवरी 2०19 रविवार कोप्रात: 1०.3० से दोपहर 12.3० बजे तक सभी आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में एक आम सभा एनएच-2 स्थित गढवाल सभा के कार्यालय पर कराई जा रही है। यह जानकारी देते हुए गढवाल सभा रजि के महासचिव सुरेन्द्र रावत ने बतायाकि इस बैठक में सभी आजीवन सदस्यों को सभा हेतू निम्र विषे पर जानकारी दी
जायेगी जिसमें महासचिव द्वारा कार्यकारिणी के द्वारा किये गये स्कूल/सभाव समाज हेतू कार्यो का विवरण दिया जायेगा। बैठक में ही कोषाध्यक्ष योगेशबुढाकोटि के द्वारा कार्यकारिणी के द्वारा किये गये स्कूल व सभा के आय
व्याय का लेखा जोखा सभाी आजीवन सदस्यो को विस्तार पूर्वक बताया जायेगा।उन्होंने कहा कि इसी तरह सचिव महेन्द्र सिंह बिष्ठ के द्वारा बी.एन.स्कूलकी शिक्षा एवं स्कूल टीचर, स्टाफ, व प्रिंसीपल श्री बी.के.यादव व सभी
ब्रांच ईचांर्ज के द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो को भीबविस्तार पूर्वक बताया जायेगा।
इसके अलावा प्रधान श्री देव सिंह गुंसाई द्वारा अन्य सभी विषयो कालेखा जोखा दिया जायेगा। सुरेन्द्र रावत ने सभी आजीवन सदस्यों से अपील कीहैकि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा
करें ताकि गढवाल सभा रजि समाज के कार्यो में अपना योगदान देती रहेे।