गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेशन के रूप में सेक्टर 17 की द फैमिली पॉकेट के निवासियों ने बड़े रोचक ढंग से मनाया।
Citymirrors-news-गणतंत्र दिवस को मात्र एक छुट्टी ना दिन ना मानते हुए सभी बच्चों व बड़ों को राष्ट्रभक्ति की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ सेक्टर 17 के द फैमिली पॉकेट के निवासियों ने इसे बड़े रोचक ढंग से मनाया। अपना पार्क में स्थापित 50 फुट ऊंचे झंडे को फहराकर व राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई और तत्पश्चात स्थानीय बच्चों के द्वारा देशभक्ति से जुड़े गीतों पर डांस के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति करायी गईं साथ ही साथ बुजर्गों ने गुरबाणी के शबद व ईश्वर की प्रार्थना गाकर वातावरण को देश व प्रभु की भक्ति से सराबोर कर दिया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसी दौरान एक नयी पहल करते हुये पॉकेट की ही निवासी स्वाति यादव को हाल ही में सी0ए0 परीक्षा पास करने पर आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया जिसे स्वाति की ओर से उनके ससुर सी0ए0 भूपिंदर यादव द्वारा ग्रहण किया गया। साथ ही हरियाणा सिविल सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अमरनाथ इच्छपुजानी की पुत्री सीमा पुजानी को वर्ष 2015 में भारतीय विदेश सेवा में चयनित होने की विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह भी दिया गया। पॉकेट की वर्किंग कमिटी के संयोजक श्री विजय गौड द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर सभी का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन संदीप सिंघल द्वारा रोचक व मनोरंजक ढंग से किया गया। तरु व देवांश सिंघल द्वारा गाये गए देशभक्ति के गीतों को सभी ने सराहा। वृंदा शर्मा व सान्वी गोयनका का डांस भी मनमोहक रहा। हनी व अयाना सचदेव के डांस ने भी ख़ूब तालिया बटोरी। आस्था के बनाये प्रॉप्स भी आकर्षण का केंद्र रहे। कविता सिंघल व सुखविंदर कौर ने बच्चो गेम खिलाकर खूब मस्ती करायी। सब बच्चों व बड़ों द्वारा कार्यक्रम के आयोजन को खूब सराहा गया। निर्मल गोयनका, शिवहरी सिंगला, पुनीत गांधी, बजाज जी, श्रीमति बीना पांडे, श्रीधर जी, प्रदीप सिंघल,अनिल जैन, हुकुमचंद सिंगला, मूलचंद पराशर, विकास सचदेवा, अशोक अरोड़ा,रजनीश मैगो आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।