गणतंत्र दिवस पर नरेश वर्मा ने बाइक राइडरस को किया फ्लैग ऑफ। यूनिटी राइड 2020
Citymirrors-news-गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पे दिल्ली के 1000+ बाइकर्स को साथ ले RC11 ,RCD, YRC, IRG राइडिंग क्लब्स के साथ आयोजन किया, जिसे सफलता पूर्ण दिल्ली के इंडियन मार्शल्स स्क्वाड ने सुरक्षापूर्वक संचालित किया! बाइक राइडर्स ने सड़क सुरक्षा और प्लास्टिक के कम इस्तेमाल पर एक रैली का आयोजन कर एक अभियान शुरू किया। मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन फरीदाबाद एवं रोटरी सेंट्रल के पूर्व प्रधान श्री नरेश वर्मा, जिन्होंने चालीस साल पहले (1980) में रॉयल-n-फील्ड मोटर साइकिल पे *भारत एक है, अभियान के अंतर्गत कन्याकुमारी से कश्मीर* की यात्रा की थी-उन्होंने इस रैली को फ्लैग ऑफ किया और केक काटा। नरेश वर्मा ने बाइकर्स रैली जो कि एक मिशन के साथ की जाती है की सराहना की और सभी का हौंसला बढ़ाया।
ये वर्ष 2020 की सबसे बड़ी राइड रही,करीब 50 से ज्यादा बाइकिंग क्लब्स ने बड़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई, व आज के समाज को एकता, आपसी भाईचारा का संदेश दिया, सभी बाइकर्स विभिन्न धर्मों को मानने वाले है, लेकिन अपने बाइकिंग जनून से अनेकता में एकता दिखाई! इस राइड में चिकित्सा सहायक Max Healthcare की एम्बुलैंस राइड की साथ रही। Max Jungle Camp माँगर गाँव फरीदाबाद ने सभी राइडर्स के लिए जगह नाश्ते का प्रबंध किया। इंडिपेंडेंट राईडर्स ग्रुप के संयोजक यश मेहंदीरत्ता ने एक और भव्य रैली का मार्च महीने में करने की उद्धगोषणा की।