गणतंत्र दिवस पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला बोले वार्ड-20 में मिलेगा सबको एक समान जीने का अधिकार।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रीनफील्ड कॉलोनी में 40 सफाईकर्मियों को वार्ड20 के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने सम्मानित किया इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह पार्क 2 में डॉक्टर नेहा चौधरी सोशल एक्टिविस्ट, व स्थानीय सीनियर सिटीजन कक विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने तिरंगा झंडा फहराह कर की। इसके बाद कॉलोनी में सफाई करने वालों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर कैलाश बैसला ने सम्मानित किया। इस मौके पर कैलाश बैसला ने कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व है। लेकिन सही मायने में यें समाज का हिस्सा है जो हमारे घरों से कूड़ा ले जाते है। सड़कों को साफ करते है। अपना शरीर गंदा करते है। तांकि शहर में सफाई रहे। इनका सम्मान ही सही मायने में आज गणतंत्र पर्व है। इनको भी वो सम्मान मिलना चाहिय जो औरों को मिलता है। इस मौके पर डॉ नेहा चौधरी ने कहा कि आज विशेष तौर पर इन 40 सफाईकर्मियों के लिए गणतंत्र दिवस का शुभ दिन चुना गया। और आज इन लोगो का सम्मान किया गया। और यह सम्मान खासकर कॉलोनी के सीनियर सिटीजन के हाथों से करवाया गया। समाज में सबको इज़्ज़त एक समान मिले। चाहे वो सफाईकर्मी ही क्यो न हो। प्रभु ने हम सबको एक समान बनाया है। यह याद रखने की बात है। कार्यक्रम में पीएन शर्मा ,भूप सिंह सागर, प्रमोद चड्डा, सोमी खान ,हरीश गोगना, रंजीत महाजन ,सरदार पाहवा ,प्रति शर्मा ,डॉ नेहा चौधरी ,रुबीना अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।