गरीबों के आशियाने उजाडऩे पर तुली है भाजपा सरकार । सुमित गौड़
कांग्रेस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में पटेल नगर व प्रेम नगर के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री से मिलने जा रहे लोगों को पुलिस ने बैरीकेट्स के जरिए रोका
Citymirror-news-अदालत के आदेश पर आगामी 17 फरवरी को पटेल नगर सेक्टर-4 व प्रेम नगर में होने वाली प्रस्तावित तोडफ़ोड़ को लेकर यहां के लोग सदमे हुए है। शनिवार को इन कालोनियों में रहने वाले हजारों लोगों ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के नेतृत्व में सेक्टर-10-11 डिवाईडिंग से एक विशाल प्रदर्शन करते हुए रोष मार्च निकाला। इस विरोध मार्च में शामिल लोग सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग लेने आए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने के लिए जाने लगे तो पुलिस प्रशासन ने वहां बैरीकेट लगाकर इन लोगों को वही रोक दिया, इन्हें उपमुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया, जिससे इन लोगों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने इसका विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता सुमित गौड़ ने एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां झुगगी वहां मकान देने की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ इन कालोनियों में पिछले 40-50 सालों से रह रहे लोग, जिनके पास बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित तमाम प्रकार के ऐसे दस्तावेज है, जो उनकी पहचान का पुख्ता करता है, इसके बावजूद सरकार इनके आशियाने उजाडऩे पर तुली है। उन्होंने कहा कि ये गरीब व मेहनतकश लोग न तो बिजली फ्री मांग रहे और न ही पानी बस ये लोग अपने आशियाने बचाने की गुहार लगा रहे है, जिन्हें इन्होंने अपनी खून-पसीने की कमाई से सींचकर बनाया है। सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से गरीब विरोधी सरकार है और सरकार यह कदम पूरी तरह से तानाशाह है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कांग्रेस ने गरीबों को बसाने का काम किया है, उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए है परंतु भाजपा सरकार में फ्री प्लाट देने तो दूर, लोगों द्वारा मेहनत से बनाए गए आशियानों को उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इन लोगों को सरकार दूसरी जगह रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती, तब तक यहां तोडफ़ोड़ करना पूरी तरह से बेनामी है, जिसको लेकर कांग्रेस इन लोगों के साथ और बड़ा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।