गांव लकड़पुर और खोरी में 9 जून बुधवार को होने वाली भारी तोडफ़ोड़ के लिए हुई मुनादी। करीब दस हजार मकानों को तोड़े जाने की संभावना।
फरीदाबाद में मंगलवार को नगर निगम प्रशासन ने गांव लकड़पुर और खोरी में मुनादी करवाकर लोगों को अपने मकान खुद हटाने और गांवों में नोटिस भी लगा दिए गए हैं। 9 जून बुधवार को होने वाली भारी तोडफ़ोड़। वहीं इसको लेकर गांव लकड़पुर और खोरी के लोगों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है जब मकान बन रहे थे तब प्रशासन कहा था। आज जब कॉलोनी बस गई तो यहां तोड़फोड़ करने की चेतावनी लगा के जा रहे है। लोगों का कहना है चाहे कुछ भी हो वह जगह खाली नहीं करेंगे। उन्हें कोई विक्लपिक जगह दी जाए । कोरोना के साए में यह पीड़ा काफी दर्दनाक है। वहीं इस तोड़फोड़ के लिए जिला मजिस्टे्रट के तौर पर डीसी यशपाल यादव ने बडख़ल क्षेत्र के एसडीएम पंकज सेतिया, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान और नगर निगम के सचिव नवदीप सिंह को तैनात किया गया है। बुधवार की सुबह से ही यहां भारी पुलिस बल के साय में तोड़फोड़ की कारवाई शुरु कर दी जाएगी। एक अनुमान के अनुसार अदालत के आदेश से करीब दस हजार मकानों को तोड़े जाने की संभावना है, जिसके बाद काफी अधिक संख्या में लोगों के सिर से छत छीन जाएगी।