गांव साहुपुरा में अजगर सांप दिखने के बाद मचा हड़कंप, कुछ लोगों ने दिखाई हिम्मत और पकड़ कर आगरा नहर में फेंक दिया।
Citymirrors-news-बल्लभगढ़ की गांव साहुपुरा में जाट चौक के नजदीक आज सांय तक़रीबन सवा 4 बजे एक अजगर सांप अचानक निकला जिसे वहां के लोगों ने पकड़ कर आगरा नहर में फेंक दिया, अजगर सांप की लम्बाई तक़रीबन 10 से 11 फुट की थी और देखने में बिल्कुल जवान उम्र का नजर आ रहा था।
चश्मदीद प्रकाश का कहना हैं कि वह सेक्टर -65 में रहता हैं और गांव साहुपुरा व उसके आस पास के गांवों में वह न्यूज़ पेपर बेचने का कार्य लम्बें वक़्त से करता आ रहा हैं। आज वह गांव साहूपूरा में अपने ग्राहकों से क्लेक्शन के लिए जा रहा था तो वह जैसे ही गांव साहुपुरा के जाट चौक के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक खाली प्लाट हैं से एक सांप जोकि अजगर हैं ,वह गुजरते हुए जा रहा, इतने ही देर में गांव के लड़के वहां इकठ्ठे हो गए और उसे पकड़ कर,एक प्लास्टिक के कट्टे में डाल लिया और नजदीक के आगरा नहर में फेंक दिया। उसका कहना हैं कि उसकी लंबाई तक़रीबन 10 से 11 फुट की था।