गुडगांव रोड पर अंधेरा और नील गाय लोगों के लिए बनी मौत का सबब। दो लोगो की मौत।
Citymirrors-news-फरीदाबाद गुडगांव रोड पर बीती रात सड़क पर अंधेरा होने और नील गाय के सामने आने के कारण तेज रफ्तार से आ रही रिट्ज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जोकि पलट कर सामने आ रही गाड़ी से जा टकराई जिसमें एक नंबर निवासी अभिजीत सिंह वही दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले तरुण भारद्वाज की मौत हो गई। दोनों की उम्र 31 और 35 साल के बीच बताई जा रही है इसमें एक युवक घायल हो गया। और एक युवक बाल-बाल बच गया है गुडगांव रोड पर आए दिन इस तरह के हादसे बढ़ने के कारण लोगों की जान आफत में बनाई है गौरतलब है कि गुड़गांव फरीदाबाद रोड पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है और सड़क खाली होने के कारण तेज रफ्तार से लोग गाड़ियां चलाते हैं और कई बार आवारा जानवर सड़कों पर आ जाते हैं जिससे बड़े बड़े हादसे होने का खतरा बना रहता है ऐसा ही एक हादसा बीती रात गुड़गांव टोल क्रॉस करते ही हुआ जिसमें सड़क पर सामने नीलगाय आने के कारण एक गाड़ी उससे जावली वहीं दूसरी ओर आ रही ए स्टार कार से जा टकराई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई । अगर हाईवे की बात करें तो हाईवे जहां सिक्स लेन हो चुका है और कई फ्लाईओवर इसके ऊपर बन चुके हैं क्या कारण वाहन दिनभर सरपट दौड़ते रहते हैं लेकिन शाम होते ही हाईवे पर अंधेरा छा जाता है जिसके कारण कई बार बड़े हादसे होने का खतरा बना रहता है और कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं।