citymirrors news-गुर्जर प्रतिहार राजवंश के सम्राट मिहिर भोज की जयंती और अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर बड़खल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता विजय प्रताप, पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, पार्षद अजय बैसला ,पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और बीजेपी युवा नेता और समाजसेवी भाई विजय बैसला ने फरीदाबाद वासियों को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस की बधाई दी है।
इस मौके पर शहर की व गुर्जर बिरादरी की आन बान और शान ने कहा है कि आदिवराह सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर नमन करते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा है कि गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास का मूल्यांकन करते है तो यह कह उठते है कि भारतीय इतिहास में साम्राज्य की परिभाषा को परिभाषित अगर सही मायने में कोई करता है तो वह गुर्जर-प्रतिहार वंश जिन्होंने सर्वाधिक 400 वर्ष शासन किया। सुशासन के नए आयाम दिए भारत को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। आज जब हम अखंड भारत का स्वपन देखते है या भारत के विश्वगुरू बनने पर चर्चा करते है तो हमारे सामने स्वतः ही सम्राट मिहिर भोज के साम्राज्य का कालखंड याद आता है। इस मौके पर पार्षद अजय बैसला ने कहाा है की जब हिमालय में कश्मीर की सीमा, मुलतान के अरब-राज्य तक प्रतिहार वंश का भगवा ध्वज लहराता था। जब तक हमारा राज था अरब आक्रमणकारियों की हिम्मत नहीं थी कि वे मां भारती के धरती की तरफ आंख उठा कर देख सकें। क्षेत्रफल विस्तार से लेकर, स्थापत्य कला में मुगल साम्राज्य द्वारा हमारे स्थापत्य कला से बने महलों और किला को नष्ट किए जाने के बावजूद भी जो हिस्सा बचा है वो दुनिया को अचरज में डालता है आज की जो युवा पीढ़ी है उसको गुर्जर सम्राट मिहिर भोज केेे इतिहास को पढ़ना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना ने कहा है कि मौर्य साम्राज्य ने लगभग 150 वर्ष , गुप्त साम्राज्य ने 230 वर्ष शासन किया इसके बाद तीसरे व अंतिम साम्राज्य गुर्जर-प्रतिहार राजवंश का था, हमारा था जिस कुल में आदिवराह महान सम्राट मिहिर भोज का जन्म हुआ और सर्वाधिक 400 वर्ष तक शासन करने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके बाद कोई ऐसा साम्राज्य राजवंश नहीं हुआ जो चक्रवर्ती सम्राट बन पाता। परिणामस्वरूप हमें गुलामी की जंजीर प्राप्त हुई। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज से हमें त्याग बलिदान और वफादार होने की प्रेरणा मिलती है चाहे जैसा भी दौर हो। देश और समाज से गद्दारी नही करनी चाहिए।
इस मौके पर गुर्जर नेता और पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षित करने पर बल दिया जाना चाहिए । युवाओं को शिक्षा का महत्व समझना होगा। आज की युवा पीढ़ी ही गुर्जर सम्राट के गाथा है उसके जिंदा रखने का काम कर सकती है। इतिहास के पन्नों को उठा कर अगर देखा जाए तो सम्राट मिहिर भोज जैसे योद्धा की कई ऐसी कहानी है जो उन्हें चमत्कारी पुरुष बनाती है। और उनके पद चिन्हों पर चलकर ही युवा पीढ़ी अपने परिवार समाज ,देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बीजेपी युवा नेता और समाजसेवी भाई विजय बैंसला ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज ने हमेशा ही भाईचारा, समरसता व प्रेम भरा संदेश समस्त दुनियां के सामने रखा। आज गुर्जर समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है।मिहिरभोज प्रतिहार राजवंश के सबसे महान राजा माने जाते है। इन्होने लगभग ५० साल तक राज्य किया था। इनका साम्राज्य अत्यन्त विशाल था और इसके अन्तर्गत वे थेत्र आते थे जो आधुनिक भारत के राज्यस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियांणा, उडीशा, गुजरात, हिमाचल आदि राज्यों हैं। यही नही विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस धूमधाम से हर साल मनाया जाता है।