गुर्जर सभा हरियाणा ने नवनियुक्त आईएएस प्रशांत नागर को सम्मानित किया।
गुर्जर सभा हरियाणा ने एक समारोह में नवनियुक्त आईएएस अधिकारी प्रशांत नागर का सम्मान किया। प्रशांत नागर और उनकी पत्नी मनीषा ने 101 रुपये में शादी कर समाज के लिए एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर विधायक श्री राजेश नागर मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता वैशाली चेची, (Excise Taxation officer FBD) A.E.T.O, एईटीओ ज्ञान चन्द्र भड़ाना (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), तेजपाल पवार (कोषाध्यक्ष), रेखा गुर्जर, तिलक राज बैंशला, रामफूल भाटी, ओमप्रकाश बैंशला, हंसराज कपासिया, फिरे सिंह चंदीला, बिजेंद्र चंदीला और हरिराम चंदीला। इस अवसर पर गुर्जर समाज और गुर्जर सभा के कार्यकारी सदस्य सुनील अधाना, योगेश अधाना, निरंजन नगर, सतेन्द्र फगना, जयबीर नगर और कैलाश चंदीला भी उपस्थित थे। गुर्जर सभा हरियाणा के अध्यक्ष श्री सी.बी.रावल जी ने इस समारोह के लिए गुर्जर सभा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।