ग्रीनफील्ड कॉलोनी की आरडब्ल्यूए 10 मार्च को करेगी होली पर रेन डांस का आयोजन। वीरेंद्र सिंह भड़ाना।
Citymirrors-news-ग्रीनफील्ड कॉलोनी में रविवार को सीनियर सिटीजन द्वारा गेट टू गेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन ने वीरेंद्र सिंह भड़ाना का बुके से स्वागत किया। और सीनियर सिटीजन द्वारा होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीनफ़ील्ड कॉलोनी में सीनियर सिटीज़न के मेरे सभी आदरणीय सदस्य इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते है उन्हें पता तो था लेकिन आज यहाँ आकर वह अपने आप को काफी खुशकिस्मत समझ रहे है। यहाँ का माहौल ऐसा है कि जैसे सभी लोग एक परिवार का हिस्सा हो । वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने कहा कि आजी ही योगा पंचकर्म सेंटर का शुभारंभ हुआ है। जहां उन्होंने खुद इसका उद्घाटन किया है। आप सभी के आशीर्वाद से अब ग्रीनफील्ड कॉलोनी के लोगों को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिये योगा सेंटर का उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने लोगो को आने वाली होली पर होली मिलन समारोह का निमंत्रण दिया। और कहा कि एनसीआर में कही भी ऐसा होली मिलन समारोह का आयोजन नही होता है जैसा हर बार ग्रीनफील्ड कॉलोनी में होता है। हर बार की तरह इस बार भी होली पर रेन डांस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप सभी लोग आमंत्रित है। कार्यक्रम में एसएन शर्मा,अतुल सरीन, भोला सरदार, सुरिंदर मागू, आरके खुराना, राजिंदर सेठी,मिस्टर रजनी,धर्मबीर राठी, आरएस यादव,सुशील, मिस्टर कोहली,प्रेम कुमार, सतीश कल्होत्रा, सुनील लॉयल, दीपक धीर,आरपी भाटिया सहित कई लोग मौजूद रहे।