ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद में आदरणीय नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत।
आज दिनाँक 14 नवंबर 2021 बाल दिवस पर स्वच्छता अभियान का श्री गणेश हुआ। इस अभियान के लिए श्री यशपाल यादव, आई ए एस कमिश्नर, म्युनिसिपल कारपोरेशन फरीदाबाद प्रातः 7 बजे ग्रीनफील्ड रेसीडेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी के कार्यालय C-3675 पर पहुंचे। वहाँ एसोसिएशन के प्रधान श्री वीरेंद्र सिंह भड़ाना ने बुके देकर स्वागत किया तथा गवर्निंग बॉडी के सदस्यों तथा कॉलोनी के गण्यमान्य व्यक्तियों ने माला पहनाकर सम्मान किया। वहाँ कॉलोनी के सैंकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष उपस्थित थे।
यादव जी ने जनता को संबोधित करते हुये MCF द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के विषय में बताया और जागरूक किया कि खुले में कूड़ा न फेंके या जलायें,साथ ही साथ उन्होने गीले और सूखे को अलग अलग रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि वह इस अभियान को सफल बनाने और कॉलोनी को साफ सुथरा बनाने पूरी सहायता करेंगे और सबसे सहयोग के लिए आवाहन किया। उन्होंने श्री वीरेंद्र भड़ाना और GRWS द्वारा कॉलोनी के विकास के लिए किए कार्यों की सराहना की।
इसके उपराँत उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सैंकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ अनंगपुर चौक से लगभग 2 किलोमीटर तक पैदल मार्च करके कॉलोनी की जनता को जागरूकता का संदेश दिया। फिर उन्होंने गेट नं 5 पर हरी झंडी दिखाकर दक्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित बच्चों द्वारा साइकिल मार्च शुरू किया। सांकेतिक रूप में उन्होंने श्री भड़ाना और बच्चों के साथ स्वयं भी साइकिल चलाई। कम्युनिटी सेन्टर पहुंच कर बच्चों के प्रोत्साहन के लिये दक्ष फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वच्छता विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता की सराहना की। नई पीढ़ी, जो कि देश का भविष्य है, को इस संबंध में जागरूक भी किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी ग्रीनफील्ड कॉलोनी में आते रहेंगें तथा GRWS को इस ज़िम्मेदारी को संभालने का भी अनुरोध किया।