Citymirrors-news-पिछले सप्ताह ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सील किए गए शराब के ठेके को शुक्रवार से शराब की बिक्री शुरू हो गई। ठेका संचालक के कर्मचारियों ने सील तोड़ कर शराब बिक्री शुरू कर दी, जिससे की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों में डीटीपीई के खिलाफ जबरदस्त रोष है। चूंकि लोगों का आरोप है कि डीटीपीई की मिलीभगत से ठेके की सील तोड़ी गई है। हालांकि महिलाओं ने एसटीपी संजीव मान को इस बारे में अवगत कराया। एक ही संचालक के कॉलोनी में दो शराब के ठेके हैं, जिनमें से एक ठेका कॉलोनी के बीचोंबीच व मंदिर के निकट है। इससे कॉलोनी के लोग परेशान थे। लोगों के विरोध के चलते डीटीपीई ने पिछले सप्ताह ठेका सील कर दिया था, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह सील तोड़ कर शराब की बिक्री शुरू कर दी। इससे कॉलोनी में फिर से लोग परेशान हैं। इसको लेकर ग्रीन फील्ड कॉलोनी की पारूल बावा,ने कहा है कि प्रशासन का असामाजिक तत्वों में जरा भी खौफ नहीं है वरना सील की गई शराब के ठेके को कर्मचारी खोलने की हिम्मत ना करते । उन्होंने कहा कि इसको लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा और इसे दोबारा शराब के ठेकोंं को बंद करवा कर ही दम लेंगे ।कॉलोनीवासी श्वेता शर्मा, सीमा डे, रेखा, तन्नु, अनीता नेगी और रमा ने बताया कि मिलीभगत के चलते फिर से ठेका शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर एसटीपी संजीव मान का कहना है कि डीटीपीई से ठेका बंद कराने के कह दिया गया है। ठेका बंद करा दिया