ग्रीनफ़ील्ड कोलनी में आरएमसी रोड के बनने का उद्घाटन करने पहुँची पार्षद हेमा बैसला और पूर्व पार्षद कैलाश बैसला।
ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लगातार सड़कों के बनने का क्रम जारी है। गुरुवार को भी ग्रीन फील्ड कॉलोनी के गेट नंबर 5 में रोड नंबर 104 में आरएमसी रोड के बनने का शुभारंभ हुआ । इस मौके पर वार्ड -20 की पार्षद हेमा बैसला उनके पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैसला और यूआइसी के चेयरमैन प्रोफेसर भारत-भूषण मुख्य रुप से मौजूद रहे । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने वार्ड -20 की पार्षद हेमा बैसला उनके पिता पूर्व पार्षद कैलाश बैसला का फूल-मालाओं से स्वागत किया। मौके पर पार्षद हेमा बैसला ने स्थानीय महिलाओं के द्वारा नारियल फूड़वाकर आरएमसी रोड के काम की शुरुआत की । इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा। अब तक वह अपने वार्ड में करीब 90 सड़कों को बनवा चुके है। जिसमें यूआइसी के द्वारा 70 प्रतिशत वहीं स्थानीय लोगों द्वारा 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत उनके द्वारा दिए गए निजी फंड से सड़कों को बनाया जा रहा है। इसके अलावा कई पार्कों को सवारने का काम भी चल रहा है। कैलाश बैसला ने कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी को और ग्रीन बनाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाकर इस एरिया को ग्रीन बनाने का काम हम लोग लगातार कर रहे। वॉर्ड की साफ सफाई के लिए स्थानीय लोगों को साथ जोड़कर स्वच्छता के मिशन को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर स्थानीय पार्षद हेमा बैसला ने कहा कि कोराना काल में भी हमने 10 सड़कों को बनवाया है। क्षेत्र की जनता के प्यार की बदौलत ही हम लगातार वार्ड-20 में विकास कार्यों को करने में सफल हुए है। इस मौके पर पीएन शर्मा ,भूप सिंह सागर, प्रमोद चड्डा, सोमी खान ,हरीश गोगना, रंजीत महाजन ,सरदार पाहवा ,प्रति शर्मा , डॉ नेहा चौधरी ,सुनीता मलिक सहित कई लोग मौजूद रहे।