ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक नई बेलोनो कार के रिम सहित चारों पहिए को निकाल कर ले गए चोर,एक फ्लैट के दो ताले टूटे।
CITYMIRR0RS-NEWS- ग्रीन फील्ड कालोनी में आए दिन चोरी मिल रही खबरों से, अब वहां के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, लोग कहते हैं जब वह मेहनत की कमाई से गाड़ियां खरीदते हैं,उसे चोर चोरी कर ले जाते हैं, जब वह अपने घर के अलमारियों में गहने व नगदी रखते हैं, वह भी चोर ले जाते हैं, सोने की लॉकेट जब पहन कर निकलती हैं तो झपटमार उसे झपट कर फरार हो जाते हैं। अब लोगों को लगने लगा हैं कि पुलिस चोरों के शातिर खोपड़ी के आगे मजबूर और नसमस्तक होती हुई नजर आ रहीं हैं जबकि उनके पास अपराधों और अपराधियों को रोकने व उससे जूझने का अच्छा खासा तंत्र हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस बढ़ते अपराधों को नहीं रोक पा रहीं हैं तो ऐसे में आम जनता तो वैसे ही बिल्कुल विवश हैं।
रूपा चक्रवर्ती का कहना हैं कि वह मकान नंबर -2164 ,ब्लॉक ए , ग्राऊंड फ्लोर ,ग्रीन फील्ड कालोनी में अपने परिवार के साथ रहती हैं और वह दिल्ली के एक संस्थान में नौकरी करती हैं। उनका का कहना इसी वर्ष जुलाई -अगस्त महीने में नेक्सा बेलेनो कार खरीदी थी और मंगलवार की रात को अपने फ्लैट के बाहर अपनी नई गाडी बेलेनो को खड़ी की थी। रात के तक़रीबन एक से ढाई बजे के बीच उनकी गाडी के चारों टायरों को रिम सहित खोल कर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। इस चोरी का पता उन्हें आज तड़के तक़रीबन तीन बजे चला। उनका कहना हैं कि इस चोरी की शिकायत उन्होनें ग्रीन फील्ड कालोनी पुलिस चौकी में दे दी हैं। इस मामले में जांच अधिकारी सुरेश का कहना हैं कि उन्हें शिकायत मिली हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। इसके अलावा गुरप्रीत सिंह का कहना हैं कि वह मकान नंबर -1765 ,ब्लॉक ए , ग्रीन फिल्ड कालोनी में रहते हैं वह आज सुबह तक़रीबन साढ़े ग्यारह बजे अपने घर के मेन गेट के दोनों दरबाजों को बंद करके क्राउन इंटीरियर मॉल में किसी काम से गए थे जब वह वापिस आए तो देखा की दोनों मेन दरबाजे के ताले टूटे हुए थे। उनका कहना हैं कि उनके घर से कोई नुक्सान तो नहीं हुआ हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उन्होनें इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी हैं। इसके आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने उन्हें कल सुबह वीरवार को बुलाया हैं।