ग्रेप मामले को लेकर आज एफसीसीआईए पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दिया ज्ञापन। मिला सकारात्मक आश्वासन।
ग्रेप मामले को लेकर आज एफसीसीआईए पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दिया ज्ञापन। मिला सकारात्मक आश्वासन।
ग्रेप मामले को लेकर आज एफसीसीआईए पदाधिकारियों का दल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचा। इंडस्ट्रीज पर डीजी न चलाने का जो संकट पैदा हो गया है उसको लेकर प्रधान एच के बत्रा , महासचिव रोहित रूंगटा सहित कई उद्योगपतियों ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन दिया। और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जी से समय मांग कर एक मीटिंग रखवाने का आग्रह किया। जिसमे
एफसीसीआईए का दल और वह खुद हमारी समस्या को उनके समक्ष रखेंगे। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा की आप लोग शहर की बैक बॉन है। इस संकट से निजात दिलाने के लिए वह खुद पर्यावरण मंत्री जी से समय लेकर मीटिंग रखने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रेसिडेंट एच के बत्रा ने कहा की पीएनजी कनेक्शन हर उद्यमी नहीं ले सकता है वहीं पीएनजी के दाम भी रेगुलर नहीं है। डीजी में पीएनजी का प्रयोग करने का ऑप्शन दिया जा रहा है लेकिन वह काफी महंगा है। सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। संस्था के महासचिव रोहित रूंगटा ने मंत्री जी के समक्ष परेशानी रखते हुएं कहा की पीएनजी कनेक्शन महंगा है, छोटे तथा मध्यमवर्गीय उद्योग पीएनजी का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे। सरकार को इस संबंध में पुनर्विचार करने की जरूरत है। इस मौके पर
एफसीसीआईए के निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे:
1. श. एच. के. बत्रा
2. श. एम. पी. रूंगटा
3. श. टी सी धवन
4. श. रोहित रूंगटा
5. श. आर सी खंडेलवाल
6. श. श्री राम अग्रवाल
7. श. राकेश जग्गी
8. श. देवेंद्र गोयल