ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन द्वारा प्रशासन व हॉस्पिटल को मदद की पेशकश
बृहस्पतिवार को कन्फ़ेडरेशन ऑफ आर॰डबल्यू॰ए॰ ग्रेटर फरीदाबाद ( रेजि) की आपातकालीन बैठक का आयोजन कंफेडरेशन के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में किया गया जिसमें तत्कालीन उपायुक्त डॉक्टर श्रीमती गरिमा मित्तल द्वारा जूम मीटिंग में लिए गए कई निर्णयों व उपायों से कंफेडरेशन के ट्रस्टी, विंग कमांडर सतेंदर दुग्गल ( से.नि.) ने ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन के सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। कन्फ़ेडरेशन की मुख्य ट्रस्टी सुश्री रेणु खट्टर ने उपायुक्त डॉक्टर श्रीमती गरिमा मित्तल द्वारा किए गए उपायों के लिए ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन की तरफ़ से रूप रेखा तैय्यार कर सभी को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में सूचित किया व यह भी बताया की रविवार को मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग होगी ।
मीटिंग मे फरीदाबाद प्रशासन फरीदाबाद के हस्पतालों में 50% बैड कोविड ग्रस्त मरीजों के लिये रिजर्व रखने के लिए जारी निर्देशों के लिए सराहना प्रस्ताव पास किया गया।
ग्रेफा के अध्यक्ष निर्मल कुलश्रेष्ठ ने हस्पताल के मालिकों से निवेदन किया है कि इस दुर्लभ समय में कोविड ग्रस्त मरीजों के लिए अधिक से अधिक बेड़ों की व्यवस्था करें व इस दिशा में फरीदाबाद प्रशासन को ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसाययटीज़ से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया ।