ग्रेफ़ा में सिटी बस सर्विस की व परिवार पहचान पत्र बनाने की सुविधा।
ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ RWA’s ग्रेटर फ़रीदाबाद के प्रधान व प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को (फ़रीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के अधिकारियों से मुलाक़ात कर २७ फ़रवरी को सुबह ११ बजे फ़रीदाबाद व ग्रेटर फ़रीदाबाद में सिटी बसों के संचालन के फ़्लैग-ओफ़ समारोह के सम्बंध में विचार विमर्श किया व अधिकारियों को बस सर्विस जल्द प्रारम्भ करने के लिए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया व समय समय पर प्रतिपुष्टि व फ़ीडबैक देने का भी वादा किया।
बृहस्पतिवार को ही प्रतिनिधि मंडल ने श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ प्रधान ग्रेफ़ा कन्फ़ेडरेशन ऑफ RWA’s, ट्रस्टीज़ व सदस्यों सर्वश्री अरुण भारतीय, विक्रांत गौड़,सेवानिव्रत विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल व सुश्री शैरी सक्सेना के साथ ए॰ डी॰ सी॰ श्री सतबीर सिंह मान से भी लघु सचिवालय में मुलाक़ात कर ग्रेटर फ़रीदाबाद की प्रत्येक आर॰डबल्यू॰ ए॰ को परिवार पहचान पत्र स्वतः ही बनाने की अनुमति देने के लिए ज्ञापन दिया